Murali Vijay Holds the record for highest number of sixes in an innings for CSK | वनइंडिया हिंदी

2020-04-18 206

Murali Vijay played an superb innings of 127 off 56 balls for his team Chennai while playing against Rajasthan Royals in the 2010 IPL season. He hits 11 sixes in this innings. This is also his best innings of IPL. Murali Vijay's named record for the most sixes in an innings for Chennai super kings.

मुरली विजय ने साल 2010 आइपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम चेन्नई के लिए 56 गेंदों पर 127 रन की तेज पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने कुल 11 छक्के जड़े थे। ये आइपीएल की उनकी सबसे बेस्ट पारी भी है। चेन्नई की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मुरली विजय के ही नाम है।

#MuraliVijay #IPL2010 #MostSixesinIPL